श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी सुनवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी
श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी सुनवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
वाराणसी। श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी और चुस्त दुस्त रहा है।सुबह से ही जगह जगह पर पीएसी ब्रज वाहन के साथ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।बजरडीहा में एक प्लाटून पीएसी,20 सिविल पुलिस के जवान,ब्रज वाहन और एक टोली फोर्स के साथ तैनात किए गए इंस्पेक्टर गश्त करते रहे हैं।एक टोली में 20 पुलिस कर्मी एक उपनिरीक्षक हैं। रेवडी तालाब में एक प्लाटून पीएसी एक टोली ब्रज वाहन और एक इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई हैं।
वही शिवाला में एक सेक्शन पीएसी आधी टोली और इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई हैं।सुरक्षा व्यबस्था को लेकर एसीपी भेलुपुर प्रवीण कुमार इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे क्षेत्र में क्युआरटी के साथ इलाके में भ्रमण करते रहे हैं। पाण्डेय हवेली से मदनपुरा जाने वाले मार्ग पर फोर्स की ड्यूटी लगाई गई।