मानसिक रूप ग्रसित युवक ने पड़ोसी बालक का किया अपहरण*
मानसिक रूप ग्रसित युवक ने पड़ोसी बालक का किया अपहरण*
*आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस टीम
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल खंडेराव बुरहानपुर म. प्र.
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के खापरखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे आठ साल के बालक
इजान पिता इम्तियाज को गांव के ही युवक लियाकत ने कबूतर दिखाने के नाम पर अपहरण कर लिया है।बालक को ले जाते समय गांव के किसानों ने भी देखा है।परिजनों के शिकायत के बाद खकनार टीआई मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके जांच में जुट गई है।खकनार टीआई केपी धुर्वे ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर 20 वर्षीय लियाकत गांव के एक बालक इजान पिता इम्तियाज
का अपरहण करके कई ले गया है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रामीणों की सहायता से लगातार बालक को ढूंढ रहे हैं