शहर मे आवारा पशुओ का आए दिन हाइवे पर हो रहा जमावड़ा, बड़ी घटना होने का अंदेशा।*
*शहर मे आवारा पशुओ का आए दिन हाइवे पर हो रहा जमावड़ा, बड़ी घटना होने का अंदेशा।*
आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव बुरहानपुर मप्र.
बुरहानपुर। शहर में आवारा पशुओ का आए दिन हाइवे पर जमावड़ा देखने में आ रहा हैं, आए दिन एक पशुओ से कई घटनाएं घटित हो रही हैं, ऐसा ही आज खण्डवा रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दर्जनभर से अधिक मवेशियों का जमावड़ा देखा गया लेकिन इस और किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं गया।
इन आवारा पशु पालकों पर भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही जिससे इनमे प्रशासन का डर हो और वह लोग अपने आवारा जानवरों को रोड पर नहीं छोड़े, लेकिन कार्यवाई नहीं होने से इनको भी कोई फर्क़ नहीं पड रहा वहीं आम व्यक्ति इन आवारा जानवरों के कारण परेशानी उठा रहा है। जबकि इन आवारा मवेशियों पर लंपि वायरस का खतरा मंडरा रहा है।