कृषि विज्ञान केंद्र पर वृक्षारोपण सहित फूलों से अगरबत्ती निर्माण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन्न

कृषि विज्ञान केंद्र पर वृक्षारोपण सहित फूलों से अगरबत्ती निर्माण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन्न

आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी: राजातालाब कल्लीपुर स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी एवं केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को फूलों से अगरबत्ती निर्माण विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश सिंह,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह,सिमैप के प्रधान वैज्ञानिक आरके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत सम्बोधन करते केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला मंच संचालन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन सिंह ने किया।कार्यक्रम में इफको के सहयोग से समस्त किसानो को पोषण वाटिका के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सीमैप के तकनीकी अधिकारी मनोज यादव,प्रियंका केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रतीक्षा,डॉक्टर अमितेश, डॉक्टर राहुल,श्रीप्रकाश,राणा पीयूष,अरविंद एवं नागेंद्र सहित लगभग पाँच दर्जन किसानो ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष कृषि विज्ञापन केंद्र डॉक्टर नरेन्द्र रघुवंशी,अध्यक्ष के एन सिंह प्रगतिशील किसान,क्षेत्रीय प्रबंधक इफको वाराणसी डॉक्टर एके पाण्डेय,जिला महामंत्री भाजपा प्रवीण सिंह गौतम,वैज्ञानिक डॉक्टर राहुल सिंह आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed