पीएम का जन्मदिन : काशी में भाजपा के युवा भावी पार्षद प्रत्याशी अनित सिंह व कैबिनेट मंत्री ने केक काटकर मनाया
पीएम का जन्मदिन : काशी में भाजपा के युवा भावी पार्षद प्रत्याशी अनित सिंह,(ग्राम पिसौर – शिवपुर विधानसभा) व कैबिनेट मंत्री ने केक काटकर मनाया पीएम का जन्मोत्सव
Varanasi : प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिवस है।
उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया, केक काटने के बाद 72 वरिष्ठ लोगो का सम्मान अनिल राजभर और अनीत सिंह लालू द्वारा किया गया, पीएम की लंबी आयु के लिए पूजा-पाठ कर केक काटा गया, पीएम के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में 72 वे जन्मोत्सव पर युवा वर्ग में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग अपने हाथों में उनकी फोटो और नमो लिखवा कर टैटू बनवा रहे हैं। क्षेत्र में मिठाई बांटने के साथ ही केक काटे गए। काशी के लोग आज कुछ अलग अंदाज में अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया,अनीत सिंह लालू द्वारा 11 स्ट्रिप लाइट का भी वितरण शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिसौर (भवानीपुर) में किया गया ।
पीएम ने दिया ऐतिहासिक रिटर्न गिफ्ट
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन देश ही नहीं बल्कि उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी धूमाधाम से मनाया गया। पीएम ने तमाम मौकों पर काशी को रिटर्न गिफ्ट देकर शहर को वैश्विक पहचान दिलाने में सफलता हासिल की है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। एक ओर पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मना रहा है,शामिल प्रमुख लोगों में एडवोकेट व भावी पार्षद प्रत्याशी शिवपुर अनित सिंह, लालू सिंह, दीपक मिश्रा,उपस्थित रहें, व अंत में पीएम के जन्मोत्सव सभी क्षेत्र वाशियो व ग्रामवासियों को भोजन कराके कार्यक्रम का समापन भी किया गया ।