अचलपुर पोलिस स्टेशन में अमरावती ग्रामीण एसपी की अध्यक्षता में शांतता समिति की बैठक संपन्न

अचलपुर पोलिस स्टेशन में
अमरावती ग्रामीण एसपी की अध्यक्षता में शांतता समिति की बैठक संपन्न

पूर्व गणेश विसर्जन मंडल के पदाधिकारियों को बक्शीश से सम्मानित किया गया

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

आज मंगलवार दिनांक 27 सितंबर 2022 को शाम 7:00 बजे के दरमियान में अचलपुर पोलिस स्टेशन में शांतता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक अविनाश बारगळ की प्रमुख उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति जैसे अचलपुर उपविभागीय अधिकारी श्री संदीप कुमार अपार, अचलपुर पोलिस उपविभागीया अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे, अचलपुर तहसीलदार श्री मदन जाधव ,अचलपुर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक श्री माधवराव गरुड़, अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार श्रीमती शुलभा राऊत, परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार श्री संतोष टाले, पीएसआई प्रवीण मोरे , अचलपुर परतवाड़ा वाहतूक शाखा के पी एस आय गणेश मोरे , खुफिया पुलिस के पुरुषोत्तम बावनेर , मोहन विवारे , पीएसआई अतीक खान अन्य पुलिस अधिकारी वा कर्मचारीउसी के साथ साथ शांतता समिति के मेंबरआन वह सामाजिक कार्यकर्ता जैसे माजी हाजी मोहम्मद रफीक सेठ, दिलावर खान रमाकांत शेरेकर, कचरूलाल पटवारी, मनीष भाऊ देशपांडे , राजू भाऊ शर्मा,अब्दुल सहीद , मस्तान कुरेशी , वसीम चौधरी, गजानन कोल्हे, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, पूर्व गणेश विसर्जन जिस मंडल के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ गणेश विसर्जन किया पूर्व गणेश उत्सव के मंडल के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा अमन समिति हेल्पलाइन के पदाधिकारी दौरा बक्शीश से प्रकाशित किया गया,

आगामी दुर्गा विसर्जन ईद ए मिलाद और धम्मा चक्र उत्सव के चलते आज अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगळ की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी सभी त्योहारों को देखते हुए चर्चा की गई सभी से विनती की गई है कि अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के सभी समाज के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों को आह्वान किया के अपने आगामी त्यौहार के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में हर चौक चौराहे पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है,, नागरिकों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे सीधा पुलिस से संपर्क करें, और अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, शांतता समिति की मीटिंग में पत्रकार बंधु वह शांतता समिति के सदस्य वह गणमान्य पदाधिकारी वह सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed