अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मणसभा का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल के चर्चित ब्राह्मण नेता, पूर्व विधायक पण्डित विनयशंकर तिवारी जी से मिला
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज पान्डेय आजमगढ़
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मणसभा का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल के चर्चित ब्राह्मण नेता, पूर्व विधायक पण्डित विनयशंकर तिवारी जी से उनके आवास (पूर्व कैबिनेट मन्त्री ब्राह्मण शीरोमणी) हाता गोरखपुर में मुलाकात किया!
इस दौरान ब्राह्मणसभा के राष्ट्रीय सचिव साहित्यकार पण्डित संजय कुमार पाण्डेय एवं ब्राह्मणसभा के प्रदेश अध्यक्ष पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय, प्रदेश महामन्त्री पण्डित अशोक तिवारी, पूर्व प्रधान व छात्रनेता पण्डित भोला त्रिपाठी ,पण्डित रितेश कुमार पाण्डेय, पण्डित लवकुश मिश्रा ने आगामी होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में ब्राह्मण के ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके सम्मेलन के सम्बन्ध में भावी रण नीति तैयार करने पर चर्चा की! इस अवसर पर पण्डित विनयशंकर तिवारी जी ने ब्राह्मण हितों पर विषेश ज़ोर देते हुये कहा की ब्राह्मण संगठनो को मुखर हो कर ब्राह्मण की आवाज़ उठानी चाहिए क्यों कि लोकतन्त्र इस वर्तमान परिवेश में राजनीतिक दल ब्राह्मण की उपेक्षा कर रहे है! जिसके विरुध्द एक जुट होकर ब्राह्मण को आगे आना होगा!
इस अवसर पर साहित्यकार पत्रकार पंडित संजय कुमार पांडे ने पंडित विनय शंकर तिवारी को वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेट की