राष्ट्रपिता बापू और राष्ट्र रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती प्राथमिक विद्यालय बाकी नगर सहित अनेक जगहों पर मनाई गई
राष्ट्रपिता बापू और राष्ट्र रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती प्राथमिक विद्यालय बाकी नगर सहित अनेक जगहों पर मनाई गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिकृष्ण गुप्ता लखनऊ
अहिंसा के संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व, जयजवान जयकिसान जैसे सार्थक संदेश देने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती प्राoविo बाकीनगर सहित क्षेत्र के तमाम परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर हिंसा के वर्तमान परिदृश्य में गांधीजी के अहिंसावाद एवं शास्त्री जी के आदर्श सादा जीवन-उच्च विचार की सार्थकता” संगोष्ठी में प्रoअo हरिकृष्ण गुप्ता ने कहा कि वर्तमान विस्तारवादी परिवेश में गांधीजी के अहिंसावादी दृष्टिकोण की प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ गई है संपूर्ण विश्व को शांति हेतु गांधीजी एवं शास्त्रीजी के विचारों को अपनाना होगा प्रoअo हरिकृष्ण गुप्ता ने बापू एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि की तथा बच्चों में प्रतियोगिता करायी
सड़क सुरक्षा मंत्र *स्टॉप लुक एंड गो* रुको देखो जाओ भी दिया
इस अवसर पर शिक्षक रेहान अली, ग्राम प्रधान सतीश कुमार व हरिकृष्ण ने पोषण प्रमाणपत्र भी वितरित किए