शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ दुर्गामूर्ति विसर्जन ,पुलिस की रही पैनी नज़र
*मानी कलाँ पक्के पोखरें पर शांतिपूर्वक समपन हुआ दुर्गामूर्ति विसर्जन पुलिस की रही पैनी नज़र*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश गुप्ता
मानी कलां/जौनपुर
थाना खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानी कलाँ में शांतिपूर्वक मां दुर्गा पूजामूर्ति का हुआ विसर्जन तरह तरह की विशाल दुर्गा प्रतिमा को देखने को मिली ग्रामीणों को
सैकड़ों की संख्या में झांकी देखने के लिए बड़े बुजुर्ग व बच्चे रहे मौजूद
प्रतिमा राम जानकी मन्दिर दुर्गा पूजा समिति, मां दुर्गा पूजा समिति शिव नगर(कुमिहीया),
दुर्गा पूजा समिति सदर बाजार ,
नव दुर्गा पूजा समिति बजरंग नगर ,
बाल दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मी नगर,
बाल दुर्गा शूरा समिति गाधी चबूतरा रामलीला मैदान आदि दुर्गा पूजा समिति के सम्मिलित रही
राम किशुन सोनकर की अध्यक्षता में सभी प्रतिमा एक साथ निकली
राम जानकी मन्दिर राम लीला समिति
अशोक कुमार ठेकेदार,अदेश चन्द गोड,मनोज कुमार, सारजन यादव, बंसी आल बिन्द ,मधुबन सोनकर इन्दल सोनकर, धर्मेन्द्र बिन्द अदि महिलाए सामिल व सेकडो की संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे विसर्जन शाम 5बजे हुआ पुलिस प्राशासन की तरफ़ से सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम था और चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र थी सीओ अंकित कुमार एस डी एम शाहगंज थाना अध्यक्ष यदुवेंद्र सिंह एवं पुलिस कर्मी पूरी तरह से ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात थे