05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

धूमधाम से मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस*

0

*धूमधाम से मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस*

आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव बुरहानपुर मप्र.

बुरहानपुर : खकनार तहसील के ग्राम शेखापुर में बुद्ध अनुयायियों द्वारा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस धूमधाम से मनाया गया । हर साल यह दिवस विजयदशमी के दिन मनाया जाता है. सन् 1956 में नागपुर के बौद्ध स्मारक में एक बड़ी सभा हुई. इस सभा में डॉ. अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। तभी से यह दिवस प्रतिवर्ष धम्म प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस बुधवार को मनाया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 14 अक्टूूबर 1956 को बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी इसीलिए यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बौद्ध समाज व उनके अनुयायि भीम क्रांति समता सैनिक दल ने शेखापुर स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद परित्राण पाठ, धम्म वंदना और त्रिशरण बुद्ध वंदना आदि की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed