थाना समाधान दिवस:सीओ सदर ने थाना राजातालाब पर सुनी फरियादियों की फरियाद
थाना समाधान दिवस:सीओ सदर ने थाना राजातालाब पर सुनी फरियादियों की फरियाद
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में शनिवार को थाना राजातालाब पर सीओ सदर बिदुष सक्सेना व प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम,राजातालाब कस्बा चौकी इंचार्ज नन्दलाल कुशवाहा उपस्थित होकर फरियादियों की फरियाद सुनी जिसमे कुल पांच प्रार्थना पत्र पुलिस व राजस्व विभाग को मिलाकर पड़ा जिसमे तीन राजस्व विभाग व दो पुलिस विभाग सम्बंधित प्रार्थना पत्र पड़ा।सभी सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायती पत्र का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश सम्बंधित को दिया गया।थाना समाधान दिवस के अवसर पर राम बहाल सिंह मौर्य बहाल कवि,लेखपाल राम रेखा सिंह,रामआसरे पाठक,अवधेश सिंह,मोहम्मद आयुब,अशोक दुबे,करुणा कनौजिया,नंद किशोर,प्रमोद,उपस्थित रहे।