आदि कवि त्रिकाल दर्शी हिंदुओं के अराध्य महर्षि वाल्मीकि जी जयंती धूमधाम से मनाई गई
आदि कवि त्रिकाल दर्शी हिंदुओं के अराध्य महर्षि वाल्मीकि जी जयंती धूमधाम से मनाई गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिकृष्ण गुप्ता लखनऊ
उप्र सरकार के आदेशानुसार दुबग्गा टीवी टॉवर स्थित वरदानी हनुमान जी मंदिर समेत प्रदेश के सभी ठाकुरद्वाराओं प्रभु श्रीराम मंदिरों व हनुमान मंदिरों में रामायण रचयिता आदि कवि त्रिकाल दर्शी हिंदुओं के अराध्य महर्षि वाल्मीकि जी जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर विभिन्न मंदिरों स्थानों पर रामायण पाठ, फल वितरण,भंडारा आयोजित किए गए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार शिक्षक हरिकृष्ण गुप्ता ने कहा सत्य सनातन धर्म में कर्म के अनुसार वर्ण हैं
अर्थात जो शैक्षिक नैतिक व धार्मिक कार्य करे वह ब्राम्हण,जो धर्म समाज की रक्षा संबंधी कार्य करे वह क्षत्रिय जो आर्थिक क्रिया कर समाज का व्यापार उद्धम के माध्यम से राज्य का पोषण करे वह वैश्य और जो सेवा संबंधी कार्य करे वह शूद्र है। जन्म से जाति का निर्धारण तो भारतीयों को आपस में लड़ाकर राज करने वाले विदेशी आक्रांताओं ने किया । यदि हिंदुओं में जातिगत भेद भाव होता तो रघुवंशी राम आज के समय की जनजाति शबरी के झूठे बेर खाते । पुजारी राम जी अवस्थी सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा हिंदू धर्म एकमात्र है जो प्राणियों में सद्भावना का संदेश देता है वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देते हैं