सिपाह से मां अचला घाट रोड 15 वर्षों से पूर्णरूपेण छतिग्रस्त* *जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव से जगी उम्मीद*
*सिपाह से मां अचला घाट रोड 15 वर्षों से पूर्णरूपेण छतिग्रस्त*
*जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव से जगी उम्मीद*
रिपोर्टर सुशील कुमार स्वामी पत्रकार
*सिपाह से मां अचला घाट रोड 15 वर्षों से पूर्ण छतिग्रस्त*
*जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव से जगी उम्मीद*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुशील कुमार स्वामी पत्रकार
जौनपुर
*जौनपुर, थाना कोतवाली अंतर्गत सिपाह से अचला घाट की रोड व नाली की दयनीय स्थिति के संबंध में कई वर्षों से स्थानीय सभासद अबूजर शेख, समाज सेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, विजय सेठ एडवोकेट आदि द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन, भारतीय जनता पार्टी के मंत्री गिरीश चंद्र यादव व जिलाधिकारी महोदय से भी कई बार पत्रक देकर वार्ता किया , परंतु केवल आश्वासन ही हासिल हुआ जिससे समस्त मोहल्ले वासी, उधर से आने जाने वाले व्यक्ति, ठेला, खोमचा, रिक्शा व हल्के वाहन वालों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
उक्त रोड के अंत में गोमती नदी के किनारे ऐतिहासिक मांअचला देवी का मंदिर है समय-समय पर वहां पर कुछ बड़े प्रोग्राम भी हुआ करते हैं, जन्म, शादी विवाह के प्रोग्राम, मृत्यु के उपरांत घाट पर होने वाले संस्कार, छठ पूजा पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। शहर के कुछ सामाजिक संस्थानों के प्रोग्राम, इसमें समय-समय पर नगर पालिका अध्यक्ष,विधायक, मंत्री का भी आवागमन होता रहता है। तब भी सड़क की ऐसी दुर्दशा है। और प्रायः बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों का गिरना पड़ना, ठेला, खोमचा पलटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मोहल्ले वाले इस नरकीय स्थिति से काफी दुखी हैं। इस संबंध में सुशील कुमार स्वामी पत्रकार द्वारा सिपाह से मां अचला देवी घाट रोड तक के सड़क निर्माण हेतु सांसद श्याम सिंह यादव से पूरी व्यथा सुनाई और पत्र भी दिया। जिसके क्रम में सांसद जो जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति *दिशा * के अध्यक्ष भी हैं, ने दिनांक 5 /9/ 2022 को आयोजित दिशा की बैठक में सिपाह से अचला घाट रोड के मरम्मत/ नव निर्माण का मुद्दा उठाकर संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चूंकि दिशा की बैठक में समस्त जन प्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होती है और इस बैठक में प्रस्तावित कार्यों को प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाता है। अब ऐसी स्थिति में मोहल्ले वासियों की पूरी उम्मीद व आशा सांसद श्याम सिंह यादव पर ही टिकी है*।
*जौनपुर, थाना कोतवाली अंतर्गत सिपाह से अचला घाट की रोड व नाली की दयनीय स्थिति के संबंध में कई वर्षों से स्थानीय सभासद अबूजर शेख, समाज सेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, विजय सेठ एडवोकेट आदि द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन, भारतीय जनता पार्टी के मंत्री गिरीश चंद्र यादव व जिलाधिकारी महोदय से भी कई बार पत्रक देकर वार्ता किया , परंतु केवल आश्वासन ही हासिल हुआ जिससे समस्त मोहल्ले वासी, उधर से आने जाने वाले व्यक्ति, ठेला, खोमचा, रिक्शा व हल्के वाहन वालों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। उक्त रोड के अंत में गोमती नदी के किनारे ऐतिहासिक मांअचला देवी का मंदिर है समय-समय पर वहां पर कुछ बड़े प्रोग्राम भी हुआ करते हैं, जन्म, शादी विवाह के प्रोग्राम, मृत्यु के उपरांत घाट पर होने वाले संस्कार, छठ पूजा पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। शहर के कुछ सामाजिक संस्थानों के प्रोग्राम, इसमें समय-समय पर नगर पालिका अध्यक्ष,विधायक, मंत्री का भी आवागमन होता रहता है। तब भी सड़क की ऐसी दुर्दशा है। और प्रायः बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों का गिरना पड़ना, ठेला, खोमचा पलटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मोहल्ले वाले इस नरकीय स्थिति से काफी दुखी हैं। इस संबंध में सुशील कुमार स्वामी पत्रकार द्वारा सिपाह से मां अचला देवी घाट रोड तक के सड़क निर्माण हेतु सांसद श्याम सिंह यादव से पूरी व्यथा सुनाई और पत्र भी दिया। जिसके क्रम में सांसद जो जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति *दिशा * के अध्यक्ष भी हैं, ने दिनांक 5 /9/ 2022 को आयोजित दिशा की बैठक में सिपाह से अचला घाट रोड के मरम्मत/ नव निर्माण का मुद्दा उठाकर संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चूंकि दिशा की बैठक में समस्त जन प्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होती है और इस बैठक में प्रस्तावित कार्यों को प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाता है। अब ऐसी स्थिति में मोहल्ले वासियों की पूरी उम्मीद व आशा सांसद श्याम सिंह यादव पर ही टिकी है*।