Video News अफसरों द्वारा गैंगस्टर मुल्जिम का बचाव: अमिताभ ठाकुर

अफसरों द्वारा गैंगस्टर मुल्जिम का बचाव: अमिताभ ठाकुर

आइडियल इंडिया न्यूज़
अनुराग पान्डेय, जयचंद वाराणसी

वीडियो देखें

👇👇👇

अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों में चार्जशीटेड मुजरिम विशाल चौधरी को गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में पिछले 20 महीनों से फरार व भगोड़ा घोषित होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं.
अमिताभ ने कहा कि उन्हें दी जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी शहर में खुलेआम घूम रहा है और इसके द्वारा मोबाइल नंबर 8303208493 का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है. विशाल पर इंस्पेक्टर भेलपुर ने एफआईआर संख्या 564/2020 गैंगस्टर ऐक्ट दर्ज कराया जिसमें अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के आरोप हैं.
अमिताभ ने कहा कि ऐसा वाराणसी पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी के शह पर किया जा रहा बताया गया है
उन्होने तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी और अन्य मुकदमों में प्राप्त जमानत को निरस्त करवाने की कार्यवाही की माँग की.

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता, अधिकार सेना
# 9415534526

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed