संसद सत्र मे विकास कार्य को गती.
संसद सत्र मे विकास कार्य को गती.
आइडियल इंडिया न्यूज़
आरिफ खान अमरावती
सांसद नवनीत राणा लेगी जायजा.
अमरावती,लोकसभा का शितकालिन सत्र सुरू होणे जा रहा है. इस सत्र मे जिले के विकास के प्रालंबित प्रश्न हल करणे के लिये सांसद नवनीत जी राणा ने सोमवार 5 डिसेंबर कि दोपहर 12 बजे जिलाधिष कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया हैस्बंधित मंत्रियो के सात विविध प्रलंबित विषयो पे चर्चा कि जायेगी
शहर व जीले मे पी आर कार्ड वितरण को लेकर अनेक समस्या निर्माण हूइ है.कार्ड वितरण मे आणे वाली अडचने दूर की जयेगी.पुनर्वसन की समस्या दीन ब दीन विक्राल रूप धारण कर रही है. जिल्हे मे कितने बांध पूर्ण हिये ओर कित्नो को सिंचन के लिये पाणी मिल रहा है या नही इन मुद्दो पे चर्चा के लिये बैठक ली गई है घरकुल योजना शहरी व ग्रामीण चिखलदरा के सिडको द्वारा प्रस्तावित विकास काम को प्रस्तावित निधी ओर काम पुरा करणे मे आणे वाली दिक्कतो की मालुमात दि जायेगी
इस्के साथ ही (mregs) रोजगार ग्यारनटी योजना मे आणे वाले कमो मे बिते दो सलो मे कितने काम हूये.जलजीवन मिशन जैसे सभी कामो पे नवनीत जी राणा जानकारिया लेंगे जिल्हे को विकास की तरफ ले जाणे के लिये जिल्हे के जादा से जादा विकास के लिये कडी मेहनत ओर लगण से काम कर रहे हैं.