वीडियो न्यूज़ 👉 अमरावती नवसारी परिसर में तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इजतेमा का समापन शांतिपूर्वक संपन्न हुआं*

*अमरावती नवसारी परिसर में तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इजतेमा का समापन शांतिपूर्वक संपन्न हुआं*

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती सहित संभाग के अन्य जिलों से इजतेमा में मुस्लिम समुदाय की बड़ी संख्या मैं शिरकत,

अमरावती पोलिस आयुक्तालय पुलिस प्रशासन का दीनी तबलीगी इस्तेमा के चालते जबरदस्त बंदोबस्त लगाया गया था

वीडियो देखें

👇👇👇👇

 

­इज्तेमा के तिसरे,दिन मौलाना इब्राहिम देवला ने तशकिली बात कि , कहा कि अपने अंदर मौजूद इल्म को जिंदगी में उतार कर दूसरों तक पहुंचाएं इस बात पर रहनुमाई की और बयान के दौरान मौलाना साहब ने लोगों से कहा पूरी दुनिया मैं निकाह को आसान बनाएं,ता के पैसा फिजूल खर्च ना हों, आज कल पैसा फजुल खर्चे होते जा रह हैं जिसके कारण आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों के लिए अपनी बेटियों की शादियां करना एक चुनौती बनता जा रहा है हमारे नबी के बताए हुए रास्ते पर चले, उनके बताए हुए रास्तों पर अमल करें , मौलाना साहब ने कहा के नाम व शोहरत के नाम पर लाखों रुपए निकाह के दौरान खर्च किया जा ता है जिसकी इजाजत इस्लाम धर्म बिल्कुल नहीं देता,, इस दिनी तबलीग इस्तेमा के दौरान अमरावती स्थानीय और संभाग बारा जिले से आए हुए हजारों की संख्या में लोग,उपस्थित थे,

आज 4 दिसंबर को दोपहर के 12:00 के दरमियान मौलाना इब्राहिम देवला साहब द्वारा इस्तेमा में सामुहिक दुआ की गई इस दुआ में अंदाज़ 50 हजार लोगों के एक साथ उपस्थित रहने का अनुमान इंतजामया कमेटी द्वारा बताया गया है, पूरी दुनिया के उम्मत के लोगों में अमन शांतिऔर भाईचारा कायम रहे उसके लिए भी दुआ की गई,साथ ही हमारे मुल्क भारत कि खूश हाली अमन और दुसरे मुलको कि बुरी नजर से बच ने के लिये भी दुआ कि. आखिर मे पोलीस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि अमरावती नवसारी परिसर में3 दिवसीय दीनी तब्लीगी इस्तेमा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक रहा, पुलिस प्रशासन का हर चौक चौराहे पर वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का जबरदस्त बंदोबस्त लगाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed