ब्रम्हर्षि समाज ने किया श्रीमद भागवत पुराण का आयोजनब्रम्हर्षि समाज ने किया श्रीमद भागवत पुराण का आयोजन
ब्रम्हर्षि समाज ने किया श्रीमद भागवत पुराण का आयोजन
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के बदली घाट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में आज 6 दिसम्बर को मृत्युंजयानंद महाराज के द्वारा कथा के पांचवे दिन गोपीगीत, रासलीला,मथुरागमन,कंस बध,रुक्मिणी बिबाह की कथा भक्तों को सुनाई, प्रत्येक पाठ की कथा सुनाते हुए कहा कि गोपीगीत की रासलीला एक रात होती है
जब बृंदावन की गोपियां श्रीकृष्ण के बाँसुरी की धुन सुन कर घरों से बाहर आ जाती थी श्रीमद भागवत पुराण में कहा गया है कि जो भी ईमानदारी से कथा को सुनता है या उसका वर्णन करता है उसे कृष्ण भक्ति प्राप्त होती है । कथा में भक्तगण फलमती कसेरा,दीपक कसेरा, नारायणजी दुबे, कमल नयन, पुनीत दुबे,शिव कुमार, अमरेश दुबे, श्यामधर पाण्डेय सहित भारी संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया