वाराणसी में केन्द्रीय मंत्रियों के धुंआधार दौरों का विवरण*
*वाराणसी में केन्द्रीय मंत्रियों के धुंआधार दौरों का विवरण*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय एवं विशिष्ट महत्वपूर्ण दर्जे के मंत्रियों का धुआंधार दौरा होने वाला है जिसके सूची निम्न रूप से दी जा रही है
*1. विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर (10 दिसम्बर – 11 दिसम्बर)*
काशी तमिल संगमम् और जी 20 की तैयारियों का जायजा । (दोपहर 14ः45 से 19ः30 बजे तक )
*2. श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (09 एवं 10 दिसम्बर)*
▶️ कैन्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, (सुबह 09ः00 से 10ः00 बजे तक )
▶️ आई0आई0 बी0एच0यू0 के छा़त्रो से मुलाकात (दोपहर 11ः00 से 13ः00 बजे तक )
▶️ काशी तमिल संगमम् में बॉस्केट वॉल खेल का उद्घाटन (दोपहर 14ः00 से 14ः30 बजे )
*3. डॉ0 मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (10 एवं 11 दिसम्बर)*
▶️ यूनीवर्सल हैल्थ कवरेज कॉनक्लेव का उद्घाटन (दोपहर 13ः30 से 16ः00 बजे )
▶️ गंगा घाट पर आगमन (दोपहर 16ः30 से 19ः00 बजे )
▶️यूनीवर्सल हैल्थ कवरेज कॉनक्लेव दिन -2 (11 दिसम्बर, सुबह 09ः30 से 15ः15 बजे )
*4. श्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (11 एवं 12 दिसम्बर)*
▶️साई के द्वारा आयोजित किए जा रहे टी 20 मैच के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण और बी0एच0यू0 में होने वाले काशी तमिल संगमम् मे हिस्सा (11 दिसम्बर, दोपहर 15ः30 से 17ः30 बजे )
▶️साई द्वारा आयोजित किए जा रहे टेबिल टेनिस और अन्य खेल कार्यक्रमों का उद्घाटन ( 12 दिसम्बर सुबह 08ः30 बजे )
*5. डॉ0 एल0 मुरुगन, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ( 11 दिसम्बर )*
काशी तमिल संगमम्