लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी देना होगा खर्चों का ब्यौरा
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी देना होगा खर्चों का ब्यौरा* …….
*यूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्चे की रेट लिस्ट भी जारी की गई है*
*तय सीमा से अधिक का खर्च करने पर प्रत्याशियों को हिसाब का पूरा ब्यौरा देना होगा*……
नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले न हुआ हो, लेकिन आरक्षण जारी होने के बाद ही चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार खर्च का पूरा ब्यौरा प्रत्याशी को देना होगा. इस पर निगरानी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से टीम भी गठित होगी, जहां से हर खर्च की दर का निर्धारण कर दिया गया है. तय सीमा से अधिक खर्च होगा तो प्रत्याशी से इसका हिसाब मांगा जाएगा. सही जवाब नहीं देने की स्थित में कार्रवाई भी हो सकती है.
*चुनाव प्रचार के दौरान चाय, नाश्ते से लेकर पोस्टर और बैनर का भी हिसाब देना होगा*…..
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा देने का नियम कई वर्ष पहले ही प्रारंभ हो गया था, लेकिन निकाय चुनाव में खर्च का कोई हिसाब नहीं होने की वजह से कुछ प्रत्याशी द्वारा बड़ी रकम खर्च की जाती थी. लिहाजा इस बार चुनाव आयोग ने खर्च की सूची जारी की है. जिसमें वीआईपी खाने में पूड़ी सब्जी संग मिठाई है तो वहीं आमजन के लिए सादे खाने का पैकेट भी है. यह प्रत्याशी पर निर्भर करेगा कि उसे कहां वीआईपी व्यवस्था करनी है और कहां साधारण पूड़ी सब्जी के साथ काम चलाना है.
वहीं खानपान के अलावा टेबल, कुर्सी, पलंग यहां तक की सभा करनी हो तो पंडाल के लिए भी खर्च की दरें तय कर दी गई हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन के बाद से ही व्यय का विवरण उपलब्ध कराना होगा. कार्यालय स्तर से सूची जारी कर दी गई है.
*टेंट हाउस की सामग्री की दर*……..
फैंसी कुर्सी (प्रति नग प्रतिदिन)- 12 रुपये
फाइवर कुर्सी- मेज- 8 रुपये
मेज- प्रति नग प्रतिदिन- 14 रुपये
डायस- प्रति नग प्रतिदिन- 1000 रुपये
दरी- प्रति नग प्रतिदिन- 15 रुपये
सोफा- प्रति नग प्रतिदिन- 500 रुपये
वीआइपी कुर्सी- प्रति नग प्रतिदिन- 30 रुपये
मेज पोस- प्रति नग प्रतिदिन- पांच रुपये
गेट का निर्माण बैरियर-प्रति नग प्रतिदिन- 800 रुपये
पोडियम/पंडाल का निर्माण- प्रति नग प्रतिदिन- 5000 रुपये
शामियाना प्रतिवर्ग फीट- प्रति नग प्रतिदिन- 71 रुपये
रजाई- तकिया- गद्दा चादर कंपलीट सेट- प्रति नग प्रतिदिन- 50 रुपये
मजदूर- प्रति मजदूर- 400 रुपये
बैरियर- प्रति नग- 317 रुपये
*वाहन के किराये की दर*…….
जीप- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
मार्शल- प्रति नग प्रतिदिन – 1200 रुपये
टाटा सूमो- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपये
स्कार्पियो- प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपये
सफारी- प्रति नग प्रतिदिन – 2500 रुपये
टैम्पो- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
थ्री व्हीलर- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
बोलेरो- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपये
इनोवा- प्रति नग प्रतिदिन – 2500 रुपये
मैजिक- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
ई-रिक्शा- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
बस- प्रति नग प्रतिदिन – 2000 रुपये
ट्रक- प्रति नग प्रतिदिन – 3000 रुपये
मारुति वैन- प्रति नग प्रतिदिन – 1000 रुपये
ट्रैक्टर ट्रेलर- प्रति नग प्रतिदिन – 1500 रुपये
मोटर साइकिल- प्रति नग प्रतिदिन – 500 रुपये
साइकिल- प्रति नग प्रतिदिन – 100 रुपये
ड्राइवर का एक दिन का वेतन- 500 रुपये
*भोजन एवं नाश्ता की दर*…….
चाय- प्रति व्यक्ति- छह रुपये
कॉफी- प्रति व्यक्ति- 15 रुपये
समोसा- प्रति समोसा- छह रुपये
कोल्डड्रिंक्स- प्रति कोल्डड्रिंक्स- 20 रुपये (250 एमएल)
बिस्कुट- प्रति पैकेट- 30 रुपये
भाेजन सामान्य- प्रति व्यक्ति- 80 रुपये
भोजन वीआइपी- प्रति व्यक्ति- 250 रुपये
जलपान- प्रति व्यक्ति- 40 रुपये
बोतल पानी- प्रति बोतल- 20 रुपये
*एम्पलिफायर साउंड सिस्टम के किराये की दर*…….
साउंड सिस्टम (माइकोफोन – एम्पलिफायर कंपलीट सैट) – प्रति नग प्रतिदिन – 5000 रुपये
लाउडस्पीकर- प्रति नग प्रतिदिन – 70 रुपये
ट्यूब लाईट- प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपये
एलईडी बल्ब 20 वाट- प्रति नग प्रतिदिन – 10 रुपये
हैलोजन- प्रति नग प्रतिदिन – 24 रुपये
जनरेटर 5/7.5 केवीए- प्रति नग प्रतिदिन – 506 रुपये
*होटल के कमरों के किराये की दर*…….
सिंगल बेड वाला नान एसीरूम – प्रतिदिन – 650 रुपये
डबल बेड वाला नान एसी- प्रतिदिन – 750 रुपये
सिंगल बेड वाला एसी- प्रतिदिन – 1300 रुपये
डबल बेड वाला एसी- प्रतिदिन – 1400 रुपये
लॉज- प्रतिदिन- 500 रुपये ….