परतवाड़ा अमरावती महामार्ग पर बाबा के पास मोटर साइकल और कार में भीषण अपघात एक युवक गंभीर जख्मी
परतवाड़ा अमरावती महामार्ग पर बाबा के पास मोटर साइकल और कार में भीषण अपघात एक युवक गंभीर जख्मी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
आज बुधवार दिनांक 21 दिसंबर समय सुबह 10:30 के दरमियान में परतवाड़ा से अमरावती महामार्ग रणबाबा के पास मोटर,सायकल क्रमांक,MH27,C,S,4254और कार क्रमांक MH27, BE,2159 की भिड़ंत में एक युवक गंभीर जख्मी, युवक का नाम सतीश कासदेकर उम्र 40 वर्ष निवासी मोझरी वस्त्तापुर तालुका चिखलदरा है
, यातायात करने वाले घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोगों ने युवक को गंभीर अवस्था में अचलपुर उपजिला रुग्णालय मैं उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जख्मी युवक के पैर और सर पर गंभीर चोट आने से डॉक्टर द्वारा उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है हालत चिंताजनक होने के कारण अचलपुर वैद्यकीय अधिकारी ने तुरंत उसे अचलपुर सरकारी अस्पताल से डॉक्टर प्रियांका कांबले ने अमरावती सामान्य अस्पताल रेफर किया गया पुलिस से मिली माहिती के अनुसार कार वाहन चालक शासकीय कर्मचारी बताया गया है आगे की जांच पड़ताल परतवाड़ा पुलिस कर रही है,