अमरावती महानगर पालिका द्वारा आयोजित आरोग्य तपासणी शिबिर का आयोजन,
अमरावती महानगर पालिका द्वारा आयोजित आरोग्य तपासणी शिबिर का आयोजन,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को अमरावती महानगर पालिका दौरा आयोजित आरोग्य तपासणी शिबिर का आयोजन गौलीपूरा खुर्शीद पूरा रतनगंज में किया गया इस शिबिर में माता सुरक्षा अंतर्गत क्षेत्र की महिलाओ की आरोग्य तपासणी व रक्त की तपासणी की गयी इसी के साथ आयुष्मान भारत कार्ड (Abha Health card ) भी क्षेत्र के अनेक नागरिको को बना कर दिया गया इस काम में म ना पा के आरोग्य कर्मियों को हज़रत बाबा ताजोद्दिन रुग्ण सेवा संस्था अमरावती के अध्यक्ष मोहम्मद ज़ाकिर संस्था की सचिव सुल्ताना परवीन मोहम्मद ज़ाकिर व क्षेत्र के सभी नागरिको ने सहयोग किया