अनियंत्रित कार ने घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए ईट के ढेर में भिड़ी
अनियंत्रित कार ने घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए ईट के ढेर में भिड़ी
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत पंचकोशी मार्ग देल्हना में शनिवार को औढे के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया आल्टो कार घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन टीवीएस एक्सएल में टक्कर मारते हुए सामने रखे ईंट के ढेर में जा भिड़ी,संयोग अच्छा रहा कि दिन का समय था कोई अप्रिय घटना नही घटी।सड़क किनारे मनोज राय उर्फ शम्भू का परिवार रहता है शनिवार को भी सब घर के बाहर बैठकर घूप ले रहे थे कि उसी दौरान बाए तरफ से दाहिने तरफ अनियंत्रित कार आते देख लोग शोर शराबा मचाते हुए भाग निकले अगर तनिक भी देर होती तो कई लोगो की जान जा सकती थी।
चार पहिया वाहन आल्टो कार चला रहे लगभग 60 वर्ष के बुजुर्ग को भी कोई चोट नही आई ग्रामीणों ने तत्काल क्षतिग्रस्त गाड़ी से उन्हें बाहर निकाला। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना परिचय नही बताया बस हाथ जोड़कर ईश्वर का शुक्र गुजार करता नजर आया। वाहन चला रहे बुजुर्ग का कहना रहा कि क्षतिग्रस्त वाहन में जो भी खर्च आयेगा मैं देने को तैयार हूँ जिस पर क्षतिग्रस्त वाहन के मालिक मनोज राय उर्फ शम्भू तैयार हो गए। घटना की सूचना लगते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी और ग्रामीणों के मदद से क्षतिग्रस्त कार को ईंट के ढ़ेर से बाहर निकाला गया।