लखनऊ की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नज़र
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
➡️ लखनऊ l आखिरकार लंबी खींचा- तानी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की l उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है l
➡️ लखनऊ lउत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आई पी एस अधिकारी पीयूष आनंद को केंद्र में सी आई एस एफ में एडी जी के पद पर नियुक्ति मिली l
➡️ उत्तर प्रदेश कैडर के दो पी पी एस अधिकारियों का स्थानांतरण,, उप पुलिसधीक्षक संतोष कुमार सिंह को उन्नाव एवं राकेश कुमार सिंह को ए सी पी आगरा बनाया गया l
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने औपचारिक भेंट कर कई मुद्दों पर बातचीत की l
➡️ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज लखनऊ में भाजपा हटाओ आरक्षण बचाओ विषय पर पत्रकार वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया l पत्रकार वार्ता के समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, लालजी वर्मा ,,राम अचल राजभर, एवं सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे l
सपा प्रमुख अखिलेश ने साफ शब्दों में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी आरक्षण समाप्त करने की साजिश रच रही है ,आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है ,तो कल दलितों की बारी आएगी l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओसीबी दलितों का आरक्षण छीन कर उन्हें पीछे कर रही है, वोट तो लेना चाहती है ,भारतीय जनता पार्टी पर भागीदारी नहीं देना चाहती l
अखिलेश यादव ने रिजर्वेशन पर बोलते हुए कहा की रिजर्वेशन के लिए रिवोल्यूशन बन गई है ,भारतीय जनता पार्टी एक एक करके सभी संस्थाओं का आरक्षण खत्म करना चाहती है l राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुलिस भर्ती का रिजल्ट बदल दिया l भाजपा में शामिल होने के बाद नेताओं की आत्मा मर जाती है ,सरकार लगातार भेदभाव कर रही है l
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो तो समाजवादी पार्टी कोर्ट में लड़ाई लड़ेगी ,हाल के चुनाव में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया l रामपुर में सरकार ने कितनी बेईमानी की सबको मालूम है इस तरह से तमाम तरीके के आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया g
➡️ लखनऊ l बुलंदशहर के डिप्टी डायरेक्टर, कृषि विपिन कुमार को मथुरा में दैनिक कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर अनियमितता पर निलंबित किया गया ।
महोबा के जिला कृषि अधिकारी घूस मांगने के आरोप में वीपी सिंह किया गया।