राजातालाब चौकी प्रभारी ने बैठक कर लिया बाजार वासियों का हाल चाल दिया आवश्यक दिशा निर्देश
राजातालाब चौकी प्रभारी ने बैठक कर लिया बाजार वासियों का हाल चाल दिया आवश्यक दिशा निर्देश
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:राजातालाब थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी राजातालाब के नवागत चौकी प्रभारी ईश चंद्र यादव ने बुधवार को चौकी परिसर में राजातालाब के व्यापारियों की एक आपात बैठक आहूत किया जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष राजातालाब दिलीप स्वर्णकार के नेतृत्व में बाजार के व्यापारियों ने बैठक में शामिल हुए।नवागत चौकी प्रभारी श्री यादव ने व्यापारियों से बाजार सहित क्षेत्र का कुशल क्षेम जाना और अहम मुद्दों पर चर्चा किया बैठक के दौरान चौकी प्रभारी ईश चंद्र यादव ने सभी ब्यापारियो से अपील किया कि अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी डीवीआर को सुरक्षित रखने,शटर के सेंटर लॉक की मजबूती के साथ लगाने इत्यादि व्यवस्था करने का दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने यह भी कहा कि दुकान और मकान के आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दे जिन भी ब्यापारियो सहित क्षेत्र के लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा दिक्कत परेशानिया हो वह तत्काल सम्पर्क करें उनके हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कियाया जायेगा।बैठक में प्रमुख रूप से पंकज पटेल,भरत पटेल,शाहिद भाई,प्रेम मोदनवाल,पिंटू वारिश शेख,योगेश पाठक,विकास मोदनवाल,मोनू गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।