मिर्जामुराद पुलिस ने दो बाल अपचारी को लूट के दो मोबाईल फोन व चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार
मिर्जामुराद पुलिस ने दो बाल अपचारी को लूट के दो मोबाईल फोन व चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर के पर्यवेक्षण में मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार को भैंसा बॉर्डर के पास एक महिला से मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार दो बाल अपचारियों को गुरुवार को मिल्कीपुर नहर के पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से दो मोबाईल फोन व दो मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार रानावत,उप निरीक्षक विरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल उमाशंकर,रविशंकर भारद्वाज शामिल रहे।