जक्खिनी मे क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
जक्खिनी मे क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:आराजी लइंस ब्लाक अंतर्गत आंनद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान मे चल रहे स्व ऋषि नारायण शास्त्री मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगीता मे राजातालाब तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जैलेन्द्र राय ने गरीब और असहायो को कम्बल वितरण किया
उन्होंने ग्रामीणों को ठण्ड से बचने की भी बात कही।कार्यक्रम मे इस दौरान तहसील राजाताब के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह,प्रवीण सिंह जिला मंत्री वाराणसी भारतीय जनता पार्टी,अमित सिंह रोशन,मयंक सिंह,रुपेश सिंह,शिवम इत्यादि सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।