टीटंबा के मोती माता यात्रा मे पहुची मेलघाट की लोकप्रिय संसद नवनीत राणा.

टीटंबा के मोती माता यात्रा मे   पहुची मेलघाट की लोकप्रिय संसद नवनीत राणा.

आरिफ खान
आइडीयल इंडिया न्यूज
Astt. Bureau Chief

धारणी, अमरावती

धारणी से 20 की.मी की दुरी पर टीटंबा गाव मे धारणी तहसील का सब से बडा मोती माता का मेला बडी धूम धाम से भरता हैं !जहाँ दूर दूर से लोग आते है!.इस मेले मे मेलघाट के लोकप्रिय संसद नवनीत जी राणा ने आकर मेले मे चार चाँद लगा दिये! संसद नवनीत राणा ने खुद के गाडी का त्याग कर बैल गाडी मे बैठ कर खुद बैल गाडी चला कर यात्रा का पुरा लूत्फ उठाया और मेलघाट वासीयो के साथ मेलघाट का प्रचलित नृत्य कर सभी के दिलो को लुभा लिया ! मेले मे पहूच कर माता के दर्शन किये! पैदल चलकर सभी लोगो से संवाद साधा! सब से मिलकर हालचाल पुछे !

समस्या पुछकर मदत का आश्वासन दिया! धुलघाट से रेल्वे फिर से चालू करने के लिये पुरी कोशिश करणे का भी आश्वासन दिया !सांसद नवनीत राणा ने कबड्डी, फुटबॉल और बाकी खेलो का रिबीन काटकर शुभारंभ किया !मंदिर के लिये फंड देणे का भी कहा संसद नवनीत राणा ने मेलघाट के लोगो के लिये हर मुमकिन कोशिश करने का मेलघाट की आवाज संसद तक पाहूचाने का वादा किया मेले मे डॉक्टर तथा पुलिस की टिमो से भी मुलाकात की ¡उसके बाद संसद नवनीत राणा जी का मंदिर मे तोला दान किया !उसके बाद जनता से मिलते हूये अपने निवास अमरावती के तरफ निकल गये!.कार्यक्रम मे मवजुद मेळघाट के आमदार राजकुमार पटेल.तथा माजी आमदार प्रभुदास भिलावेकर युवा स्वाभिमान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष टीब सर तालुका अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर उपाध्यक्ष दयाशंकर पाल अल्पसंख्यांक तालुका अध्यक्ष आरिफ खान.महिला अध्यक्ष वर्षा ताई जयस्वाल तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed