जाति जनगणना पर गरमाई सियासत सपा करेगी आंदोलन
जाति जनगणना पर गरमाई सियासत सपा करेगी आंदोलन
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ,। जातिवार जनगणना को लेकर सियासत गरमा गई है। सपा ने यूपी में मोर्चा खोल दिया है। उधर विहार में भी नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी मोर्चा खोल चुकी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या को आंदोलन की कमान दी है। समाजवादी पार्टी अब यूपी में जाति जनमणना की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है । अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में जाति जनगणना को लेकर चलने वाले इस अभियान की कमान स्वामी प्रसाद मौर्या के पास रहेगी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग उन्हें शूद्र मानते हैं । स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी इस बात की तस्दीक की है कि बिहार की तर्ज पर यूपी में भी समाजवादी पार्टी जाति जनगणना को लेकर अभियान शुरू करने वाली है | रामचरित मानस पर बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को अखिलेश यादव ने नए मिशन पर लगा दिया है। माना जा रहा था कि रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को अखिलेश यादव ने इसलिये तलब किया है।