06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

श्री सुंदरनारायण संस्थान धानोरा पूर्णा में भव्य यात्रा महोत्सव का प्रारंभ,

0

श्री सुंदरनारायण संस्थान धानोरा पूर्णा में भव्य यात्रा महोत्सव का प्रारंभ,
5फरवरी से 13 फरवरी तक -2023,

दिंडी स्पर्धा,स्थयात्रा होंगी विशेष आकर्षण सवा लाख रुपए के पुरस्कार बैठेंगे,

यात्रा महोत्सव 8 से 10 दिवस
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

कोरोना महामारी के समय में पूरे 2 वर्ष तक यह श्री सुंदरनारायण यात्रा महोत्सव बंद रखी गई थी श्री क्षेत्र धानोरापूर्णा स्थित श्री सुंदरनारायण संस्थान में यात्रा महोत्सव बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाया जाएगा, बता दें कि भरत भेंट वह दहीहांडी तथा दिंडी स्पर्धा का कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है इस यात्रा महाउत्सव में लाखो हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और मेले का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं यह सभी इस यात्रा महोत्सव के प्रमुख आकर्षण है, 7 फरवरी को दहहांडी तथा दिंडी स्पर्धा के पश्चात होगा इस समारोह का अनुभव लेने के लिए पंचक्रोशी के हजारों श्रद्धालु भक्त धानोरापूर्णा में श्री सुंदरनारायण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री अचलपुर मतदार संघ के विधायक श्री ओम प्रकाश कडु उर्फ बच्चू भाऊ कडु, पूर्व राज्यमंत्री वसुधा ताई देशमुख, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा ताई ठाकरे, तथा गांव राजना पूर्णा के सरपंच और समस्त की समक्ष में भजनों में उपस्थिति होगी धानोरा पूर्णा में 5 फरवरी को होम हवन से इस यात्रा महोत्सव का आरंभ हुआ, भरत भेंट 7 फरवरी को परंपरा के अनुसार रथ का पूरे शहर में गस्त होगा उसके बाद इमली के पेड़ के पास दहीहांडी का कार्यक्रम होगा उसके बाद मंदिर पर जाकर उसका समापन हो जाएगा, इसी दिन दहीहंडी के पश्चात इसी स्थान दिंडी यानी दाडिंया स्पर्धा आयोजित की गई है, इस स्पर्धा के विजेताओं को तथा स्पर्धाको,को सवा लाख रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इस स्पर्धा का शुभारंभ विधायक श्री प्रवीण पोटे के हाथों किया जाएगा, पुरस्कारों का वितरण माजी जिला परिषद अध्यक्ष बबलू भाऊ देशमुख के हाथों होगा, इस समय जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे तहसीलदार धीरज स्थुल, खरीदी विक्री संस्था के अध्यक्ष शिवाजी बंड, सरपंच अरचना निरगुडे, रूपराम झंवर, सुभाष भोजने आदि की उपस्थिति होंगी, 2 वर्षों के बाद इस श्री सुंदरनारायण यात्रा महोत्सव का लाभ लेने का आह्वान भक्तों से श्री सुंदरनारायण संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रकाश रामरावजी राउत , विश्वास्त गोपाल , श्री दीपक उत्तमराव भालेराव, श्री दीपक रामविलास जी चांडक, श्री गोपाल मधुकर्राव भालेराव, श्री प्रफुल्ल रामरावजी गांजरे, सौ श्रीमती आशा ताई सुभाष राव भोजने, सो श्रीमती पद्मावती एकनाथराव पारिसे, श्री राजू भाऊ भगवंतराव कडु, श्री अजय राम भाऊ भालेराव, ने वा समस्त गावकरी श्री क्षेत्र धानोरा पूर्णा तालुका चांदुर बाजार जिला अमरावती के इस यात्रा महोत्सव को सफल बनाने में आसेगांव पुलिस स्टेशन पोलिस प्रशासन का भी इस यात्रा महोत्सव में सहकार्य रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed