हास्य रस के सशक्त हस्ताक्षर उमेश चंद्र श्रीवास्तव का कवियों ने किया विशिष्ट सम्मान
हास्य रस के सशक्त हस्ताक्षर उमेश चंद्र श्रीवास्तव का कवियों ने किया विशिष्ट सम्मान
वयोवृद्ध कवि का निज आवास पर माल्यार्पण उपरांत
कवियों ने काव्य पाठ करके किया भावविभोर
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पान्डेय आजमगढ़
हिंदी उर्दू साहित्य मंच द्वारा हास्य रस के जाने-माने कवि उमेश चंद्र श्रीवास्तव मुहफट के आवास अनंतपुरा कटरा पहुंचकर साहित्य मंच के संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष शायर ताज आजमी एवं सह मंत्री रोहित राही ने सम्मान पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। शायर ताज आजमी ने हास्य कवि के सम्मान में रचना पड़ी। आपको देखकर आंख नम हो गई। दर्द ज्यादा सी थी और कम हो गई सुना कर माहौल को गमगीन कर दिया। सह मंत्री कवि रोहित ने मुहफट को माल्यार्पण कर रचना पढी। अपने सम्मान से अभिभूत हास्य रस के कवि एडवोकेट उमेश श्रीवास्तव मुहफट ने कहा कि साहित्य मंच द्वारा जो हमें सम्मान दिया गया है उसे मैं भूल नहीं सकता उन्होंने साहित्य मंच को अपनी शुभकामनाएं। मंच के संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे जी कहा कि चाचा मुहफट जी का हमारा परिवारिक संबंध रहा है इनका आशीर्वाद बचपन से मिला है श्री पांडे ने उनके सम्मान में कविता की कुछ पंक्तियां भी पढी!