पत्रकारिता आसान नहीं, एक जोखिम भरा कार्य- डॉ दिलीप कुमार सिंह
पत्रकारिता आसान नहीं, एक जोखिम भरा कार्य- डॉ दिलीप कुमार सिंह
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रथम वार्षिक बैठक सम्पन्न
सम्मानित किए गए 35 पत्रकार
जौनपुर ,”पत्रकारिता करना आसान नहीं है! यह एक जोखिम भरा कार्य है !बावजूद इसके पत्रकार गण अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं !उक्त बातें जनपद न्यायालय के मध्यस्थता अधिकारी डॉ डी के सिंह ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कहा!
उल्लेखनीय है कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जौनपुर जनपद इकाई की एक बैठक पत्रकार भवन जौनपुर में आयोजित किया गया था! जिसकी अध्यक्षता किशोर कल्याण बोर्ड सदस्य न्यायाधीश अंजू पाठक ने किया!
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे व वीरेंद्र कुमार गुप्ता संपादक मंचासीन रहे! संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन व सम्मानित किया गया!
सभी मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर के माल्यार्पण किया!
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष जौनपुर आद्या प्रसाद सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को माल्यार्पण करके अभिवादन किया!
इस अवसर पर जनपदच वाराणसी के जिला अध्यक्ष हेमंत मिश्रा अश्क़ का विशिष्ट सम्मान किया गया! संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संस्था की स्थापना वर्ष 2000 से लेकर अब तक 23 वर्षों की यात्रा ,प्रगति व विस्तार का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा कि 23 वर्षों की साधना का परिणाम है कि जौनपुर जनपद से चलकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आज उत्तर प्रदेश सहित लगभग 13 प्रांतों में अपनी पकड़, पहचान व सम्मान बना चुका है! यह जौनपुर जनपद के लिए बड़े ही गर्व का विषय है !
इसी संदर्भ में अक्टूबर 2022 मे संस्था का 22 वां स्थापना दिवस, जो कि जिला अमरावती महाराष्ट्र ,में मनाया गया था उससे संबंधित सम्मान पत्रों को 35 पत्रकारों को देकर उत्साहवर्धन किया गया! संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका, वार्षिक कैलेंडर और डायरी का भी वितरण उपस्थित समस्त पत्रकारों को किया गया!
इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार राय, शैलेश कुमार तिवारी, गिरजा शंकर मिश्रा, इंद्र दमन उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय ,नियाज अहमद, अनवर खान, डॉ मिथिलेश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा, राजकमल मिश्रा , विजय अग्रवाल ,जितेंद्र कुमार गुप्ता संपादक, धर्मेंद्र कुमार सेठ, कृष्ण कुमार बिंद, अभ्रेश कुमार सिंह,अवधेश मिश्रा, सुशील कुमार स्वामी संपादक,वीरेंद्र कुमार पांडे, मार्कंडेय तिवारी, रामसमुझ यादव, विजय कुमार पटेल, रतनलाल मौर्य, डॉक्टर अंगद राही मनोज कुमार नागर, अंसार अहमद खान, मोहम्मद, राशिद खान, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे !अंत में कार्यक्रम के संचालक एवं आयोजक जिला सचिव एजाज अहमद ने सभी पत्रकारों, मंचासीन अतिथियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया!