लखनऊ- एकाना स्टेडियम में होंगे आईपीएल के 7 मैच
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होंगे आईपीएल के 7 मैच*
बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल किया जारी।
*लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड रहेगा एकाना क्रिकेट स्टेडियम*
1 अप्रैल को पहला मैच दिल्ली कैपिटल से होगा।
*7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा*
15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा।
*22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा*
1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा।
*4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा*
16 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।