अचलपुर फरमानपुरा निवासी गाजी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुरुस्ती का केंद्र शुरू

अचलपुर फरमानपुरा निवासी गाजी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुरुस्ती का केंद्र शुरू

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

, आज शनिवार दिनांक 24 फरवरी 2023 कोअमरावती जिले का पारा 35 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है पारा जिसमें धूप की गर्माहट की शिद्दत से लोगों को प्यास और ठंडी चीजों की ठंड हवाओं की आवश्यकता दिखाई दे रही है उसी को लेकर आज सभी बाजारों में गर्माहट से बचने के सामान व दुरुस्त केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की दुरुस्ती के लिए लोगों की उमड़ रही है भीड़ ताकि किसी भी प्रकार से लोगों को सहायता मिल सके
अचलपुर फरमानपुरा निवासी नौशाद उर्फ छोटा भाई दुरुस्ती केंद्र अपनी सेवा देते हैं अचलपुर शहर वासियों को और मोहल्ला वासियों को घर की इलेक्ट्रिक की वस्तुओं में कुछ फाल्ट आने से दुर्घटनाएं होती है उस समय यह नौशाद उर्फ छोटा भाई नामक व्यक्ति घर पहुंच सेवा देकर कूलर फ्रीजर फैन वगैरा का दुरुस्ती का कार्य करते हैं पिछले 10 सालों से अपनी सेवाओं में कार्यकरीत है इनकी शॉप का नाम गाजी इलेक्ट्रॉनिक फरमानपुरा अचलपुर घर से इलेक्ट्रिक वस्तु से संबंधित सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की दुरुस्ती का कार्य उचित ढंग से करते रहते हैं बता दें कि उनके पिता का नाम इकबाल खान उर्फ मधु भाई है, उनका पुत्र मोहल्ले वासियों को घर पहुंच कूलर फैन वाशिंग मशीन एसी ऐसे अनेक प्रकार कीदुरुस्ती का कार्य करने में सफलता पाते दिखाई देते हैं हर वक्त वे दोनों भाई पिता मिलकर लोगों की सेवा में कार्य करते रहते हैं, और किफायती दामों में लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य बखूबी निभाते रहते हैं, नौशाद उर्फ छोटा फरमानपुर अचलपुर संपर्क मोबाइल नंबर,7028786927,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed