राजवीर संघटना के शौकत उल्ला ने सौंपा धारणी वैद्यकिय अधीक्षक को निवेदन,,
राजवीर संघटना के शौकत उल्ला ने सौंपा धारणी वैद्यकिय अधीक्षक को निवेदन,,
धारणी उप जिला अस्पताल में डेंगू चेकअप कीट उपलब्ध कराने की मांग,,,
मेलघाट के गरीब मरीजों को उपचार में हो रही असुविधा पर आक्रमक हुआ राजवीर संघटना,,,,
अन्यथा उप जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक के खिलाफ जन आंदोलन का इशारा,,,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
धारणी -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में राजवीर संघटना की धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में धारणी एवं मेलघाट क्षेत्र की विविध ग्रामीण वासियों की स्वस्थ की समस्याओं को लेकर उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को निवेदन सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि धारणी उप जिला अस्पताल में मेलघाट के विविध आदिवासी बहुल क्षेत्रों से मोल मजूरी करने वाले गरीब नागरिक उपचार हेतु उप जिला अस्पताल में आते हैं परंतु बदलते नैसर्गिक विपदा के कारण आए दिन उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए भारी-भरकम भीड़ दिखाई देती है जहां एक और संपूर्ण मेलघाट में विविध बीमारियों ने पैर पसार आहे वहीं पर आदिवासी बहुल क्षेत्र में डेंगू जैसी बीमारी का प्रमाण बढ़ता दिखाई दे रहा है इस बीमारी हेतु उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में है(( डेंगू चेकअप किट उपलब्ध ना रहने से गरीब आदिवासियों मरीजों को उपचार में देरी हो रही है यदि डेंगू चेक अप कीट से चेकअप कर उपचार नहीं किया गया तो इस वक्त गरीब मरीजों की जान भी जा सकती है ))आए दिन मरीजों में बुखार सर्दी खांसी जैसी बीमारियों का प्रसार हो रहा है परंतु इस तरफ आरोग्य विभाग का ध्यान नहीं है इस तरह की विविध समस्याओं को लेकर राजवीर संघटना की टीम ने मेलघाट एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र से आने वाले गरीब मरीजों के उपचार हेतु उनके हित में वैद्यकिया अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उप जिला अस्पताल में शीघ्र ही डेंगू चेकअप किट एवं उपचार को लगने वाली विविध सामग्रियां उपलब्ध कराने की मांग वैद्यकीय अधीक्षक से की है यदि जनता की सेवा में यह सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराई गई तो राजवीर संघटना ने जनहित में वैधकिया अधीक्षक के विरोध में जन आंदोलन की भी चेतावनी दी है इसी तरह के जनहित कार्यों से धारणी एवं मेलघाट के अलावा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी राजवीर संघटना का वर्चस्व तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है निवेदन देते समय गफ्फार भाई कुरेशी, सोहेल कुरैशी, शहजाद मास्टर, बबलू भाई ठेकेदार, सुभान भाई, मोहसिन खान, गुफरान भाई, जहीर भाई, राजेश भाऊ, अनीस भाई, अनिल मावस्कर, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे