परतवाड़ा जयस्तंभ चौक त्रिशी होमिओ फँमिली क्लीनिक का डॉ श्री दिलीप जयसवाल के हस्ते उद्घाटन संपन्न हुआ
परतवाड़ा जयस्तंभ चौक त्रिशी होमिओ फँमिली क्लीनिक का डॉ श्री दिलीप जयसवाल के हस्ते उद्घाटन संपन्न हुआ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज शुक्रवार दिनांक 10 मार्च 2023 को शाम 5:30 बजे रेस्टो फास्ट फ्रूट के बाजू गजानन फर्नीचर के पास लाकुड बाजार परतवाड़ा जयस्तंभ चौक मैं त्रीशी ओमिओ क्लीनिक का उद्घाटन डॉ श्री दिलीप जयसवाल,एवं सौ माया दि जयसवाल परतवाड़ा के हाथों किया गया,
श्री कमलनारायण कि, जयसवाल ,सौ, शुद्धेश्रर श्रीउद्घाटन समारोह के समय जयसवाल समाज के समस्त पुरुष महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे इस उद्घाटन समारोह में आये हुए लोगों को पाइनएप्पल जूस का वितरण किया गया सभी लोगों का स्वागत किया गया अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के समस्त गोर गरीब आमिर सभी नागरिकों को सहायता देने का प्रयास किया जाएगा होम्योपैथ दवाइयां भी उपलब्ध है
कम पैसों में सभी रोगी मरीजों का इलाज किया जाएगा इस तरह का आश्वासन डॉक्टर द्वारा किया गया है सभी मुख्य अतिथियों ने त्रिशी फँमिली होमिओ क्लीनिक के डॉ सौ, एकता राहुल जयसवाल को गुलदस्ता देकर सभी मेहमानों ने क्लीनिक के शुरू होने पर हार्दिक हार्दिक बधाई दि, उद्घाटन समारोह के समय, श्री संतोष जयसवाल, परतवाड़ा, राहुल मलवार सूरज मलवार, मनोज अग्रवाल, जयसवाल समाज के आदरणीय मान्यवर समस्त लोग उपस्थित थे साथ ही साथ, डॉक्टर अभिलाषा जयसवाल, डॉक्टर बंग, अमर जयस्वाल, सूर्यकांत जयसवाल उमेश जयसवाल , अन्ना अचलपुर परतवाड़ा शहर के जयसवाल समाज और स्थानीय नागरिक उद्घाटन समारोह के समय बड़ी संख्या में उपस्थित थे
डॉ सौ एकता राहुल जयसवाल जस्तंभ चौक परतवाड़ा