06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

होली का त्योहार भाई चारा एवं प्रेम व्यवहार लाता है. इ. अनिल नारायण सिंह

0

होली का त्योहार भाई चारा एवं प्रेम व्यवहार लाता है. इ. अनिल नारायण सिंह

होली मिलन समारोह आयोजित

आइडियल इंडिया न्यूज

मनोज पाण्डेय, आजमगढ

आजमगढ़, 09 मार्च को सायं 06:00 बजे से हाइडिल परिवार की ओर से मुख्य अभियन्ता ई० अनिल नरायन सिंह के निवास स्थान पर एक भव्य समारोह में होली मिलन समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् डा० कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने किया । मुख्य अतिथि 1008 महन्त रामकृष्ण द्वारा शिवपुर कुटी रहे । स्वागत भाषण करते हुए विद्वान मुख्य अभियन्ता ने कहा कि होली का त्योहार भाई चारा एवं प्रेम व्यवहार लाता है. ईर्ष्या एवं द्वेष का विनाश करता है. कटुता समाप्त करता है। उन्होंने महा रामकृष्ण दास, मुन्ना बाबा, महन्त श्री मंगल दास एवं बड़ा गणेश के महन्त श्री राजेश मिश्रा का दिल की गहराइयों से स्वागत करते हुए कहा कि ऋषियों फकीरों का चमनश मेरा वतन है बहती है गंगा-जमुन मेरा वतन है। यह देश ऋषियों मुनियों का वतन है मैं सभी महन्तों का आदर पूर्वक उनके चरणों की धूल अपने माथे पर लगाकर उन्हें प्रणाम करता हूँ। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षाविद कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं शिक्षा विद श्री फौजदार सिंह का भी स्वागत किया । सहायक अभियन्ता मुबारकपुर श्री शत्रु यादव ने अपनी फागुनी गीत के माध्यम से लोगों को लोट-पोट कर दिया । सफल संचालन करते हुए राष्ट्रीय संचालन एवं कवि श्री प्रभु नारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’ ने कहा कि चलो हम किसी से मुलाकात कर लें, किसी अजनबी से दो बात कर लें । बसन्ती हवाओं का झोंका चला है, प्यार की अपने ऊपर बरसात कर लें। पूरे माहौल में उन्होंने समा बाँध दिया। मुख्य अभियन्ता ने स्वयं भक्ति गीत से लोगों को सराबोर कर दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता – प्रथम श्री अजय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, आजमगढ़ श्री अरविन्द सिंह, लालगंज के अधिशासी अभियन्ता श्री मनोज बार अग्रवाल, कार्यशाला खण्ड के अधिशासी अभियन्ता श्री रवि अग्रवाल सहित सहायक अभियन्ता श्री अम्बर यादव, सहायक अभियन्ता (राजस्व) श्री विक्रम वीर सिंह, श्री विजय यादव, पत्रकार एवं साहित्यकार श्री संजय कुमार पाण्डेय, श्री बबलू राय, श्री चन्द्रमा, श्री अशेष सिंह, श्री प्रदीप सिंह, कुंवर अजय सिंह श्री जय प्रकाश यादव, श्री राजेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र यादव श्री दुर्वाष प्रजापति श्री छेदी लाल आदि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त डा० मो० आसिफ भी उपस्थित थे । मुख्य अभिया ने महन्त श्री रामदास, मुन्ना बाबा, महन्त श्री मंगल दास एवं बड़ादेव मन्दिर के महन्त श्री राजेश मिश्रा, शिक्षा विद डा० कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं श्री फौजदार सिंह को शाल एवं माला भेंट किया । को आपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री जय प्रकाश पाण्डेय ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed