मिर्जामुराद,एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने तीन चोरों को चार टायर,एक इंजन व एक मोबाईल फोन के साथ किया गिरफ्तार

मिर्जामुराद,एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने तीन चोरों को चार टायर,एक इंजन व एक मोबाईल फोन के साथ किया गिरफ्तार

आइडियल इंडिया न्यूज़

धीरज पाण्डेय कछवा

वाराणसी:पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सरवडन टी के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अंजनी कुमार राय के कुशल नेतृत्व में शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस,एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर चोरी के मामले में प्रकाश में आये चोरों को मिल्कीपुर नहर के पास से अनूप कुमार तथा सेनारूल शेख को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में तीसरा आरोपी छोटेलाल बिन्द उर्फ प्रमोद उर्फ देवा को साधू कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया। चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक  मोबाईल फोन,कटा हुआ एक इंजन,चार टायर बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार रनावत,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कछवा रोड मनोज कुमार कोरी,उप निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल नीरज कुमार,रविशंकर भारद्वाज व एसओजी टीम के निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक आदित्य मिश्रा,हेड कांस्टेबल विजय शंकर राय,प्रमोद सिंह,ब्रह्मदेव सिंह,कांस्टेबल रामाशंकर यादव,पवन तिवारी,दिनेश कुमार,शंकर गौतम,धर्मेन्द्र यादव सहित सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल संतोष पासवान,हेड कांस्टेबल मन्टू सिंह,कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed