राजवीर संघटना ने धारणी में सरकारी कर्मचारियों के जुनी पेंशन आंदोलन को दीया समर्थन,,
राजवीर संघटना ने धारणी में सरकारी कर्मचारियों के जुनी पेंशन आंदोलन को दीया समर्थन,,
शौकत उल्ला ने सौंपा तहसीलदार को सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन वाला पत्र,,,
रहमत खान उर्फ रम्मू के आव्हान पर जिले भर के कार्यकर्ता दे रहे जुनी पेंशन आंदोलन को समर्थन,,,,
पुलिस विभाग एवं सरकारी कर्मचारियों को जुनी पेंशन योजना का लाभ देने की की मांग,,,,
आइडिया इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
धारणी: -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व वाली राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने धारणी तहसील के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सरकारी कर्मचारियों के जुनी पेंशन आंदोलन के समर्थन में जाहिर समर्थन घोषित किया, यह समर्थन पत्र धारणी तहसील तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने तहसीलदार को सौंपकर तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, अर्थ व वित्त मंत्री, के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर सरकारी कर्मचारियों के जुनी पेंशन आंदोलन का समर्थन किया बताया जाता है कि राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने अमरावती शहर के अलावा अमरावती जिले भर के विविध ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजवीर संघटना के कार्यकर्ताओं से पुलिस विभाग एवं सरकारी विभागों के कर्मचारियों को जुनी पेंशन योजना का लाभर्थी बनाने के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों के जुनी पेंशन आंदोलन को समर्थन देने का आव्हान किया था जिसका परिणाम संपूर्ण जिले भर में दिखाई दे रहा है राजवीर संघटना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने लगातार जुनी पेंशन योजना लागू करने के नाम पर शुरू सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने का कार्य शुरू कर दिया है इस बात से सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को संपूर्ण जिले भर में और भी मजबूती से तेज गति मिलती नजर आ रही है, समर्थन पत्र देने वाले मे, गफ्फार भाई कुरेशी, सुभान भाई, फरदीन भाई, शेख अनीस, असलम भाई, शहजाद मास्टर, अकबर भाई, गुफरान भाई, शिवलाल भैया, बबलू भाई, शेख रईस, शेख फैजान, शेख जहीर, शेख अरबाज, रमेश मावस्कर, नंदलाल भैया, कृष्णा भैया, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित थे,