*रामेश्वर क्षेत्र में चौबीस घंटे बाद ठप विद्युत आपूर्ति ग्रामीणों के हंगामा के बाद हुआ चालू ग्रामीणों ने ली राहत की सांस*

*रामेश्वर क्षेत्र में चौबीस घंटे बाद ठप विद्युत आपूर्ति ग्रामीणों के हंगामा के बाद हुआ चालू ग्रामीणों ने ली राहत की सांस*

आइडियल इंडिया न्यूज़ । सुनील कुमार उपाध्याय

*वाराणसी/-बरनी विद्युत उपकेंद्र के रामेश्वर,हाथी व सत्तनपुर फीडर की ठप विद्युत आपूर्ति 24 घंटे बाद शनिवार को प्रातः 8 बजे ग्रामीणों के हंगामा के बाद चालू हुआ।बता दे कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से चौबीस घंटे से सैकड़ों गांव अंधेरा में डूबा हुआ था।बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न होने से लोग परेशान थे।बताया जाता है कि संविदा विद्युत कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों के हड़ताल के चलते रामेश्वर इलाके के सैकड़ों गांवो में विद्युत आपूर्ति ठप होने से त्राहि-त्राहि मचा हुआ था।अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपनी मोबाइल बंद कर दी थी।मोबाइल बंद होने से सूचना का आदान प्रदान नहीं हो रहा था।ग्रामीण इलाके में आपूर्ति बंद होने से कल कारखाना,आटा चक्की,पेयजल आपूर्ति सहित अन्य रोजमर्रा की व्यवस्था ठप हो गई थी।सबसे बड़ी विडंबना मोबाइल चार्जर को लेकर उत्पन्न हो गया था।लोग हाथों में मोबाइल लेकर उसे चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिये।चौबीस घंटे से ठप विद्युत आपूर्ति से लोगों का जीना दूभर हो गया था।क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप इस कदर है कि रात की नींद हराम हो गई थी।मौके पर जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव,शशि प्रकाश सिंह,मंगला पटेल,चंद्र कान्त पाण्डेय,सुभाष सिंह गौतम,राहुल सिंह बरनी,राजेश प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,त्रिलोकी,रुद्र सिंह,विज्ञानधर,मृत्युंजय पाण्डेय,रोहित सिंह,ताड़क पाण्डेय,अखिलेश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।फोटो*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed