पंजाब नेशनल बैंक का बैंक मित्र कार्यालय का डुबकिया बाजार वाराणसी में हुआ उद्घाटन
पंजाब नेशनल बैंक का बैंक मित्र कार्यालय का डुबकिया बाजार वाराणसी में हुआ उद्घाटन
जी. पी. गुप्ता आइडियल इंडिया
डुबकिया बाजार वाराणसी स्थानीय बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक का बैंक मित्र शाखा का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक चौबेपुर शाखा के प्रबंधक विकास कुमार वर्मा ने बिधिवत फीता काटकर किया, जिससे लोगों में काफी हर्ष एवं खुशी है ।
बताते चलें पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौबेपुर बाराणसी का बैंक मित्र शाखा डुबकियां बाजार का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौबेपुर के प्रबंधक विकास कुमार वर्मा ने विधिवत फीता काटकर किया ।
इस मौके पर बैंक मित्र शाखा के अधिष्ठाता राम जी विश्वकर्मा उर्फ सिपाही की उपस्थिति में पीएनबी बैंक मैनेजर विकास वर्मा ने बताया कि यहां पर बचत खाता अकाउंट ओपनिंग, पैसा जमा निकासी, सामाजिक सुरक्षा बीमा का काम किया जाएगा। इसको और बेहतर बनाया जाएगा। लोन रिकवरी की भी सुविधा मिलेगी । लोन लेने के लिए लोन प्रपोजल भी दिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि बचत खाते पर ब्याज दर 3.75 परसेंट, स्पेशल एफडी पर 666 दिन के लिए 7.25 परसेंट इंटरेस्ट के साथ हो रहा है ।
स्वनिधि योजना के बारे में उन्होंने बताया कि योजना नगर निगम के अंतर्गत जो लोग आते हैं। उन्हीं का होता है।उसके लिए नगर निगम से ठेला ,पटरी ब्यवसाय करने का उनके पास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित राजेश चौबे ,छोटू यादव, शुभम सिंह, अमित पाल जिला डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अत्याती टेक्नोलॉजी वाराणसी भी उपस्थित थे।
उद्घाटन के अवसर पर डुबकिया बाजार स्थित जीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गोपाल प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने पीएनबी बैंक मित्र ओपनिंग के अवसर पर अपने खाते में पैसा भी जमा किया। उपस्थित लोगों में पिंटू सेठ, भूपेंद्र बरनवाल, रमाकांत, राजू गुप्ता इत्यादि लोग थे।