भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की आवश्यक सभा 9 अप्रैल को
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की आवश्यक सभा 9 अप्रैल को
आइडियल इन्डिया न्यूज़
हरिकृष्ण गुप्त लखनऊ
13/04/2023 को सायं 5 बजे माधो सभागार,निरालानगर, लखनऊ में होने वाले वैश्य व्यापारी महा समागम को सफल बनाने हेतु दिनांक 09/04/2023 रविवार को अपराह्न 2 बजे दिलीप होटल, हुसैनगंज चौराहा, लखनऊ में भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की आवश्यक सभा होगी।
*इस सभा में को उ प्र वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष, लखनऊ उत्तर के यशस्वी विधायक डॉ नीरज बोरा, डॉ धनंजय गुप्ता, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री प्रमोद कुमार वैश्य, प्रांतीय महामंत्री श्याममूर्ति गुप्ता, वैश्यव्यापारी नेता सुधीरशंकर हलवासिया, महासमिति संरक्षक गिरिजा शंकर गुप्ता, प्रदेश महिला अध्यक्ष, पार्षद श्रीमती शशि गुप्ता अधिo स्वर्णलता अधिo श्रद्धा गुप्ता प्रदेश युवा अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता प्रदेश मंत्री, धीरेंद्र गुप्ता, रामेंद्र चौधरी, उप्र दोसर वैश्य महासमिति मंत्री, उ प्र वैश्य महासम्मेलन संयुक्त मंत्री हरिकृष्ण गुप्ता महानगर लखनऊ अध्यक्ष संगमलाल गुप्ता, सीए मयंक गुप्ता, सीए शुभम् सहित अनेकों वैश्य व्यापारी नेता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति तय कर कार्यक्रम सफल बनाएंगे