देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का कार्यवाहक DGP नियुक्त किया, 1988 बैच के हैं अफसर
*देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का कार्यवाहक DGP नियुक्त किया, 1988 बैच के हैं अफसर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ। देवेंद्र सिंह चौहान यानी डीएस चौहान को यूपी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। 1988 बैच के आईपीस चौहान अभी DG विजलेंस के पद पर तैनात हैं। मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने चौहान की कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है।
इससे पहले बुधवार को योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटा दिया था। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। चौहान 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा चौहान के पास यूपी सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के निदेशक की भी जिम्मेदारी है। अहम बात यह है कि वरिष्ठता में 4 आईपीएस अफसरों के बाद उनका नंबर आता है।