*मौसी की लड़की थी नरगिस, शादी से इनकार पर इरफान ने किए ताबड़तोड़ वार…*

*मौसी की लड़की थी नरगिस, शादी से इनकार पर इरफान ने किए ताबड़तोड़ वार…
*मालवीय नगर हत्याकांड की पूरी कहानी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा अश्विनी कुमार गुप्ता नई दिल्ली
दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े 25 साल की नरगिस की लोहे की रॉड से मार-मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की छानबीन में आरोपी युवक इरफान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सामने आया है आरोपी और मृतक लड़की आपस में रिश्तेदार थे. इरफान और नरगिस मां सगी बहने हैं. इरफान और नरगिस की शादी की बात भी पक्की हो गई थी. मगर, इरफान कुछ खास काम नहीं करता था. इसलिए नरगिस के परिवार ने इस शादी से इनकार कर दिया था. फिलहाल इरफान फूड डिलिवरी का काम करता था. जो कि नरगिस के परिवारवालों को पसंद नहीं था.
शादी से इनकार, रॉड से ताबड़तोड़ वार*
नरगिस रोज की तरह मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग के लिए आया करती थी. शुक्रवार को भी वह कोचिंग के लिए यहां पहुंची थी. तभी इरफान उसे मिल गया. इरफान बात करने बहाने नरगिस को डीडीए के विजय मंडल पार्क ले गया. यहां उनसे नरगिस से शादी की बात की. लड़की ने इरफान से शादी करने की बात से साफ मना कर दिया. इस बात से इरफान आगबबूला हो गया.
उसके बैग में पहले से ही लोहे की रॉड थी. उसने आव देखा न ताव और नरगिस पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से वार करना शुरू कर दिया. नरगिस संभल पाती उसके पहले ही रॉड के वार से वह जमीन पर जा गिरी. इरफान गुस्से में नरगिस पर वार पे वार करता रहा और फिर मौके से भाग निकला.
*सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था इरफान*
शुक्रवार दोपहर करीब 12.10 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में लड़की का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया था. और आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया था. इसमें इरफान नजर आया था. कहा जा रहा है कि मीडिया में जैसे ही नरगिस की हत्या की बात फैली थी तो आरोपी इरफान ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.