राजवीर महिला अघाडी कलमखार शाखा का यलगार* धारणी विद्युत उप अभियंता को डॉ अरुणा भावसार ने सौंपा निवेदन,,

*राजवीर महिला अघाडी कलमखार शाखा का यलगार*धारणी विद्युत उप अभियंता को डॉ अरुणा भावसार ने सौंपा निवेदन,,
बिजली बिल बढ़कर आने पर किया नागरिको ने किया विरोध,,,
बिजली विभाग के खिलाफ तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़ सैयद गनी
,अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
धारणी -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में राजवीर संघटन के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के आदेश पर धारणी कलमखार राजवीर महिला आगाड़ी संघटना शाखा अध्यक्ष डॉक्टर अरुणा ताई भावसार के नेतृत्व में धारणी तालुका के बिजली उप अभियंता को कलमखार के नागरिकों की बिजली बिल की समस्याओं को लेकर निवेदन सोपा गया है
डॉ अरुणा ताई भावसार ने निवेदन में बताया है कि कलमखार गांव वासियों को बिजली का बिल बढ़कर दिया जा रहा है इतना ही नहीं तो बिजली बिल नागरिकों को हर महीने ना देते हुए रोक कर दिया जाता है इसके अलावा बिजली बिल भरने के बावजूद वही बिल दूसरे बिजली बिलों में लगाकर बिजली विभाग भेज रहा है इसके अलावा मीटिंग रीडिंग ले जाकर मीटर रीडिंग के हिसाब से ही गांव के नागरिकों को बिजली बिल दिया जाए यह सारे मामले की जांच कर बिजली बिल नागरिकों को भेजने की मांग की गई है बताया जाता है कि कलमखार गांव के नागरिक मोल मजबूरी कर अपना जीवन उद्धार करते हैं रोज काम धंधा कर कमा कर खाते हैं इस तरह के गरीब नागरिकों को हजारों रुपए बिल बिना मीटर रीडिंग के देना अन्नाय कारक है यदि शीघ्र ही मीटर बिल जांच कर नागरिकों को बिजली बिल नहीं दिया गया और हर महीने बिजली बिल नहीं दिया गया तो बिजली उप अभियंता कार्यालय का घेराव कर तीव्र आंदोलन किया जाएगा इस तरह की चेतावनी भी डॉक्टर अरुणा ताई भावसार ने दी है निवेदन देते समय दुर्गाबाई नामडे, लताबाई निकोले, संगीता बाई यूवने, सुमन कांबडे, कविता पड़ोडे, मंगली बाई वरखड़े, शोभा राठौर, वसु निमोड़े, पुष्पा आसरे,
शारदा केसने, अनार शिव केसने, कविता धर्मेंद्र आसरे, मुकेश उईके, राधेश्याम आकोडे, रविंद्र भैया, भूपेंद्र भाऊ, बहादुर भाऊ, मोहन भाऊ, शिवलाल भाऊ, गुफरान भाई, सोहेल मास्टर, गफ्फार कुरैशी, जीशान कुरैशी, जुबेर कुरैशी, राधेश्याम राठौर, मेहरबा धुर्वे, कमला गणेश सोनोने, मंजू सोम शेवरे, सुनीता मंगल धारेकर, लक्ष्मी ओमप्रकाश जवारकर, के अलावा सैकड़ो महिला कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे