जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का किया गया औचक निरीक्षण*
मरीज के परिजन द्वारा₹1000 का बाहर से दवा लिखने का लगा आरोप
*निरीक्षण दौरान बाहर की दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त कर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही का दिये निर्देश*
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन, ऑक्सीजन मशीन की ख़राब रख-रखाव, बेड पर गन्दा चद्दर एवं साफ सफाई की कमी पाए जाने पर रोष प्रकट किया गया. जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी से डेंगू, मलेरिया, विडाल, रक्तचाप आदि के जांच एवं OPD, IPD में आने वाले मरीजों में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार से प्रभावित मरीजों ईलाज की जानकारी ली गयी. इस दौरान प्रसव हेतु आयी महिला के परिजनों द्वारा (सुमन देवी के पति टुनटुन कश्यप द्वारा) बताया गया कि अस्पताल से कुछ दवा मिला है
और लगभग एक हजार रुपया का दवा बाहर से खरीदना पड़ा है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकत्साधिकारी कसया को मरीज द्वारा बाहर से दवा खरीदने के सम्बन्ध में सम्बंधित चिकित्सक से स्पस्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.