आल इण्डिया एस. सी. एस. टी. रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन पुर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल की बैठक संपन्न

आल इण्डिया एस. सी. एस. टी. रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन पुर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल की बैठक संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अन्सारी मऊ
मऊ रेलवे स्टेशन पर आल इण्डिया एस. सी. एस. टी. रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन पुर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल की बैठक संपन्न।
मऊ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक बजे शाखा के जोनल कमेटी की उपस्थिती में बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष माधव प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से महुआ कर में बहुत खुशी हुई हम एससी एसटी के कर्मचारियों को किसी भी किस्म की दिक्कत आएगी तो उसमें एक साथ खड़े होने का काम करेंगे इसीलिए मऊ आया हूं यहां पहले संगठन की बाडी कमजोर हो गई थी जिसको मजबूत बनाने का काम नई बॉडी के साथ किया जाना है जिसको लेकर नए तरीके से लोगों का चयन हुआ एससी एसटी के लिए तो हम काम करेंगे हमारे रेलवे का कोई भी कर्मचारी आदर जाति के होंगे अगर उनके साथ भी कोई अत्याचार करता है तो और हमारे संगठन के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो उनका भी भरपूर सहयोग किया जाएगा इस कार्यक्रम में कर्मचारी तथा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे और उनके समस्याओं को सुना गया । मडल मंत्री के०आर० सोनकर, नीरज कुमार, वीमीत भारती, भी द्वारिका सिंह, राम रतन गोपाल , कमलेश, , श्रीराम धीरेन्द्र कुमार, भारती, यशवन्त राव • रामकिशुन, विनोद कुमार, अखिलेश कुमार, राम सरिन कुमार इत्यादि उपास्थित रहे
>