मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 71 आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 71 आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण
आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पद पर पदोन्नति के साथ-साथ बढ़ेगी जिम्मेदारी
आइडिया इंडिया न्यूज
जावेद अंसारी मऊ
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जनपद के कुल 71 आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बताया कि आप पूर्व में जिस पद पर नियुक्त थे उसे पद से पदोन्नति किया गया है, इसलिए आप सब की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, बहुत ही मेहनत और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का आप सभी सम्पादन करेंगे। उन्होंने बताया कि कुपोषण को सुपोषण बनाने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जनपद स्तर पर नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ती जिसमें अर्चना चौहान, अनीता, राजकुमारी, रंभा देवी, आरती देवी एवं आशा देवी सहित कुल 71 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने सभी नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बताया कि वर्तमान में जिस पद पर कार्यरत थी अब उससे बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों को दी जा रही है, अपने दायित्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ सभी को निभाने के लिए कहा। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोग भवन लखनऊ से प्रसारण किया गया, जिसका प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में भी समस्त नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, समस्त सुपरवाइजर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ ददन कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजीत कुमार, राधेश्याम सहित सभी सुपरवाइजर एवं नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।