मां0 मुख्यमंत्री द्वारा किए गए नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण का दिखाया गया प्रत्येक विधान सभा में सजीव प्रसारण

मां0 मुख्यमंत्री द्वारा किए गए नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण का दिखाया गया प्रत्येक विधान सभा में सजीव प्रसारण
कुशीनगर में कुल 22 नव निर्मित अन्न पूर्णा भवन का किया गया लोकार्पण व शुभारंभ
सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एलईडी वैन से दिखाया गया सजीव प्रसारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
आज पूर्वान्ह 10:00 बजे से 1,100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद कुशीनगर के समस्त सातों विधान सभा क्षेत्रों में कराया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि माननीय सांसद विजय कुमार दुबे सहित मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामयि उपस्थिति में लखनऊ से हो रहे शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एल0ई0डी0 वैन से कराया गया। नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) विधान सभा खड्डा के वि0 ख0 नेबुआनौरंगिया के ग्राम मड़ार बिंदवलिया में दिखाया गया एवं लोकार्पण/ शुभारंभ भी किया गया। इसके अलावे विधान सभा कप्तानगंज के ग्राम बरडीहा में मा0 विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, विधान सभा कुशीनगर के विकास खण्ड कसया अंतर्गत ग्राम सिरसिया खोहिया में विधायक कुशीनगर पी एन पाठक , विधान सभा हाटा के विकास खण्ड सुकरौली अंतर्गत ग्राम पीड़ाडी में विधायक मोहन वर्मा , विधान सभा फाजिलनगर के विकास खण्ड दुदही अंतर्गत ग्राम सरिसवा में विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा सहित विधान सभा पडरौना बड़हरा में विधायक मनीष जायसवाल व तमकुही में ग्राम पुरैना कटया में विधायक डा असीम राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने सहित कुल 22 नव निर्मित अन्न पूर्णा भवन का लोकार्पण व शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की 2017 से पहले खाद्यान्नों का वितरण एक चुनौती भरा कार्य था। जरूरतमंदों एवं पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं मिल पाता था। राशन कार्ड धारक का राशन बिचौलियों के माध्यम से दूसरे लोगों तक पहुंच जाता था। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग में तकनीक का उपयोग कर पहले ई पॉश मशीन से और अब ई वेइंग मशीन से व्यवस्था लागू करके माननीय प्रधानमंत्री जी के मंशा के अनुरूप कार्य संपन्न कराते हुए लगभग 15 करोड़ लोगो को इसका लाभ पहुंचाया गया।
इस अवसर मा सांसद ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एवं विकास परक सोच तथा व्यवस्थाओं का ही नतीजा है जिससे कि आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है तथा इस पर विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। कहा कि अन्नपूर्णा भवन के बनने से ग्राम के लाभार्थियों को स्वयं के गांव में ही राशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी तथा आवश्यक वस्तुओं जन उपयोगी वस्तुओं, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं गुणवत्तापरक प्रमाणित वस्तुओं की उपलब्धता भी की जाएगी।
गौरतलब है की अन्नपूर्णा भवन पर 5 एवं 2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध रहेगी। अन्नपूर्णा भवन के बनने से सिंगल स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत खाद्यान्नों को किसी भी मौसम में सुगमता से ग्रामों में पहुंचने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पी0एम0 वाणी के अंतर्गत अन्नपूर्णा भवन पर ब्रॉडबैंड एवं सीएससी सेवा पर मिलने वाली सुविधाएं आय, जाति व निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी सहित जिलापूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारीगण, पूर्ति निरीक्षक के साथ अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।