साईं परिवार सेवा संगठन एवं ओम साईं विंध्य फार्मेसी कॉलेज ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

साईं परिवार सेवा संगठन एवं ओम साईं विंध्य फार्मेसी कॉलेज ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के मड़िहान तिसूही स्थित ओम साईं फार्मेसी कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 16 मार्च को श्री साईं परिवार सेवा संगठन व ओम साई विंध्य फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान जागरूकता और स्वैक्षीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ओम साई विंध्य फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक जगदीश पटेल ने किया , इसी कॉलेज की प्रिंसिपल शिखा तिवारी एवं विकास मिश्र के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ,जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया, साईं सेवा परिवार संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से किसी तरह की कोई कमजोरी नही आती, प्रथम रक्तदान चंद्रेश मौर्य ने करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया । शिविर में 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 7 लोगों ने रक्तदान किया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अवनीश ने रक्तदताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया , रक्तदान शिविर का प्रबंधन एवम देख रेख संस्था के अध्यक्ष शुभम गुप्ता , सीए दुर्गेश और दीपू के द्वारा किया गया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन (BCTV) की टीम के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता, माला सिंह लैब टेक्नीशियन, अमित सिंह ,प्रदीप ,प्रवेश, श्रवण सिंह का व सहयोग सराहनीय रहा। रक्तदान करने वालो में चंद्रेश मौर्य, विकास मौर्य , आलोक तिवारी ,हर्ष यादव, भुनेश्वर दुबे, नितेश पाण्डेय रहे, इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप गुप्ता, संतोष पटेल, कृष्ण शर्मा, ओम साई विंध्य फार्मेसी कॉलेज के सदस्य आलोक तिवारी, चंद्रेश , आशीष सिंह, जिला ब्लड बैंक के सदस्य उपस्थित रहे।