अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने पीपीआर 2015 को लागू कराने के लिए दायर की याचिका

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने पीपीआर 2015 को लागू कराने के लिए दायर की याचिका
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य राज्यो की भांति उत्तर प्रदेश में भी “फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट” लागू कराने हेतु एक जनहित याचिका दायर किया है,एक तरफ जहां प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है मजबूरी में लोग झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा कर जान खतरे में डाल रहे है , सरकार की गलत नीतियों के कारण फार्मासिस्ट सालों की कड़ी मेहनत से प्राप्त डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं। देश के कई राज्यों में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन लागू होने से आम जन के स्वास्थ्य का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है इसके बाद भी इसके उत्तर प्रदेश सरकार अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कई बार किए गए मांगो को दरकिनार करते हुए फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन लागू करने में टालमटोल करती रही है मजबूर होकर संगठन को न्यायालय के शरण में जाना पड़ा।
ए .बी.पी.ए देश का सबसे बड़ा फार्मासिस्ट संगठन –
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण सिंह संगठन के शुरुआती समय की यादों का ताजा करते हुए बताया कि वह कुछ फार्मासिस्ट साथियों के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए इस संगठन का गठन किया था आज यह संस्था पूरे देश के फार्मासिस्ट बंधुओ की आवाज बन चुकी है और सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे फार्मासिस्ट के अधिकारों के लिए सड़क पर उतर कर लड़ाई रहे है हमे विश्वास है कि न्यायालय हमारे पक्ष में फैसला देगा, और पीपीआर 2015 एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू होकर रहेगा ।